कार्यकारिणी बैठक 29 काे
बिहपुर: मां वाम काली बिहपुर पूजा समिति की पूजा को लेकर गुरूवार की शाम मंदिर परिसर मेेें महासमिति की आम बैठक हुई । महंत नवलकिशोर दास की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता महासमिति की अध्यक्ष सह मुखिया अरूणा देवी व संचालन महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा ने किया।बैठक में समिति ने वार्षिक आमद व खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया।वहीं 12 नवंबर को होने वाले पूजा,बलि समेत लगने वाले मेला व 13 को प्रतिमा विसर्जन को लेकर तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा हुई।मंदिर के मुख्य द्वार के उपर बने शेषनाग की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराने पर भी चर्चा हुई।बैठक में बताया गया कि महासमिति कार्यकारिणी की बैठक 29 अक्टूबर को होगी।
बैठक में सरपंच अशोक गोस्वामी,धीरेंद्र चटर्जी,सोमनाथ झा,प्रदीप सिंह,पूर्णेंदू वर्मा,नवल पंडित,रामदेव मंडल,राजकिशोर मेहता व नंदलाल मंडल आदि समेत बड़ी संख्या ग्रामीणों की उपस्थिति थी।बता दें कि कालीपूजा,लक्ष्मीपूजा व दीपावली 12 नवंबर को है।मंदिर के प्रधान पुजारी जयंत कुमार शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को अपराह्न चार बजे मां वाम काली महारानी की प्रतिमा पिंडी पर विराजेगीं।जबकि पूजा रात दस बजे से शुरू होगा।प्रतिमा का विसर्जन 13 को दिन के एक बजे स्थानीय थानाघाट सरोवर में चली आ रही परंपरा व विधिनुसार होगा।