

बिहपुर : प्रखंड के खानका में आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में शुक्रवार को दिन के नौ बजे से जश्न ए गौसुलबरा व जलसा का आयोजन बडे ही धुम धाम के साथ किया जा रहा है इस को लेकर खानका में तैयारी पुरी कर ली गई है। गयारहवींह शरीफ को लेकर खानका परिषर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है । खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरिदि एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरिदि ने गुरूवार को बताया कि इस त्योहार को ग्यारहवीं शरीफ के नाम से भी जाना जाता है । गरहवीं शरीफ के मौके पर शुक्रवार को सुबह मे सुबह सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी , उसके बाद मिलाद शरीफ, जलसा ,तकरीर व नात शरीफ का भी आयोजन होगा । फिर उसके बाद आम लौगो के बीच शिरणी (प्रसाद )बांटा जायेगा ।
