


बिहपुर:30 अक्टूबर को प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत व बभनगामा पंचायत में डीएम सुब्रत कुमार सेन जनसंवाद करेगें।उनके साथ जिला व नवगछिया अनुमंडल समेत बिहपुर प्रखंड के अधिकारियों का पूरा अमला भी रहेगा।मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा में डीएम का जनसंवाद वार्ड नौ में व बभनगामा में दुर्गा मंदिर के बाहरी प्रांगण में होगा।

