


नवगछिया: परबत्ता पुलिस ने महादेवपुर स्थित शमशान घाट के निकट गंगा नदी से एक बालक का शव बरामद किया ।शव काफी सड़ा गला हुआ है।बालक का दाहिना हाथ,बाया पैर कटा हुआ है एवं पेट की आंत बाहर निकल हुआ है । घाट पर शव होने की सूचना पर परबत्ता पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल लाया गया। शव की पहचान मधेपुरा चौसा अरजपुर निवासी आशीष कुमार उम्र 8 वर्ष पिता मनीष कुमार मण्डल के रूप में की गई । गुरुवार को शव का नवगछिया अनुमण्डल अस्प्ताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। परबत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि 24अक्टूबर को मधेपुरा से परिवार के साथ गंगा स्नान के दौरान बालक की डूबने से मौत हो गयी थी।शव की काफी खोजबीन की गई थी लेकिन उसका पता नही चल पाया था।

