नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में शुक्रवार की संध्या करीब आठ बजे एक रेडिमेड दुकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी को दुरभाष पर अग्नीकांड की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे दमकल एवं मोटर की मदद से घंटौ मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।पूरत्यक्षदर्शियों ने बताया की नारायणपुर के शाहपुर निवासी लक्ष्मण लाल गुप्ता के पुत्र मिथुन कुमार गुप्ता मधुरापुर बाजार में रेडीमेड कपड़ा की दुकान करता था। जो की नित्यप्रक्रिया के तहत दुकान बंद घर घर के लिए निकल गया था घर पहुंचने के.
दौरान मालिक द्वारा फोन की माध्यम से दुकान में आग लगने की सुचना दी गई। मैं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा इस दौरान भवानीपुर पुलिस की गश्ती टीम व स्थानीय ग्रामीण के साथ दमकल दलबल पहुंच चुकी थी।दमकल कर्मी के सहयोग से मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रूपया का कपड़ा जलकर राख की ढेर में तब्दील हो चुका था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता ना चल सका है। अग्नीकांड घटना को लेकर नारायणपुर प्रभारी सह आपदा पदाधिकारी एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह व एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव छानबीन में जुटे हैं ।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।