नवगछिया के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नगर की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने डीएम को आवेदन देकर स्कूल कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत की है. आवेदन में कंचन कुमारी ने कहा है कि वार्ड सदस्य चंदा देवी व उसके पति विजेंद्र कुमार सिंह जबरन विद्यालय में घुस बाधा पहुंचाते हैं, जिससे पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है. वार्ड सदस्य पति रंगदारी मांगते हैं. मध्याह्न भोजन का चावल कई बार अपने घर पर ही उतरवा लेते हैं. वार्ड सदस्य 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग करते हैं. रंगदारी नहीं देने पर ग्रामीणों को प्रधानाध्यापिका के खिलाफ भड़का कर विद्यालय में हंगामा करवाते हैं.
एमडीएम में गबन का आरोप लग रहा है, जबकि एमडीएम एनजीओ से चलाने के लिए पूर्व में आवेदन किया गया है. स्कूल तक जाने के लिए रास्ता नहीं होने से एमडीएम नहीं चल रहा है. डीएम ने नवगछिया एसडीओ को जांच के लिए कहा था. नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्ण को इस संबंध में जांच सौंपी थी. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह ने कहा कि बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. हम स्पष्टीकरण का जवाब लिख कर साक्ष्य के साथ देंंगे. नवगछिया बीडीओ ने बताया कि जांच के लिए आवेदन आया है. शिक्षिका और वार्ड पार्षद को बुलाया गया था. वार्ड सदस्य से स्पष्टीकरण पूछा गया है और दोबारा परेशान करने पर कार्रवाई की जायेगी.