


बिहपुर:सोमवार को प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत व बभनगामा पंचायत में भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन जनसंवाद करेगें।उनके साथ जिला व नवगछिया अनुमंडल समेत बिहपुर प्रखंड के अधिकारियों का पूरा महकमा भी रहेगा।मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा में डीएम का जनसंवाद वार्ड नौ मास्को टोला में दिन के 12:30 बजे व बभनगामा में दुर्गा मंदिर के बाहरी प्रांगण् में दिन के 11 बजे से होगा।दोनो जगहों में इसके लिए रविवार को सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी।

