नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अन्तर्गत नवटोलिया गांव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में लगातार चोरी की घटना हो रही है. शनिवार की रात अज्ञात चोर द्वारा एक बार फिर मंदिर की दानपेटी से नकदी हजारों रूपीए की चोरी कर प्रशासन को एक बार फिर खुली चुनौती दे दिया है. ज्ञात हो कि एक माह में यह दूसरी चोरी की घटना घटित हुई है.बीते माह ही 20 सितंबर की रात भी अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़कर हजारों रूपीए की चोरी कर लिया था. 2021 में भी बड़ी चोरी की घटना हुई थी। जिसमे तीन मूर्ति के सिर से चांदी का मुकुट व दानपेटी से हजारों रुपये नकदी चुरा लिया था.मामले में मंदिर कमिटी की ओर से लगातार तीसरी बार अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया लेकिन भवानीपुर पुलिस अबतक एक भी चोरी मामले का उद्भदेन नही कर सकी और न ही चोर गिरफ्तार हुए. इस घटना को लेकर मंदिर कमिटी के कोषाध्यक्ष मिथिलेश उर्फ बमबम यादव ने रविवार को भवानीपुर ओपी में अज्ञात चोर के.
विरुद्ध आवेदन देकर कांड दर्ज कराया है. आवेदन मे कहा है कि पूर्व में भी इस मंदिर मे दर्जनों बार चोरी की घटना हुई है लेकिन पुलिस चोर को पकड़ने में विफल साबित हुई है.बता दें कि मंदिर कमिटी में कुछ स्वार्थवश लोगो के कारण आपसी विवाद छिड़ा हुआ है। कमिटी के सचिव बसंत कुमार ने कहा कि चोर बाहर के नही बल्कि मंदिर से जुड़े कुछ लोग हैं. जो सितंबर 2020 से पहले इस मंदिर की विधि व्यवस्था व कोष अपने पास रखते थे। मंदिर में आए दान का लाखो रूपीए कहाँ जाता था किसी को इसका लेखा जोखा नही रहता था। वही सितंबर 2020 में जब कमिटी बनी जिसके बाद उन लोगो को मंदिर से भोजन और रूपीए मिलना बंद हो जाने से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों में मंदिर में व्याप्त कुव्यस्था को लेकर काफी रोष व्याप्त है। धर्म व मंदिर की रक्षा के लिए ग्रामीणों ने इस मंदिर को ट्रस्ट में सौंपने की मांग अनुमंडल प्रशासन से की है. वही बार बार चोरी करने वाले चोर को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग नवगछिया एसपी से की है.