


गोपालपुर के तिनटंगा करारी के छोटे लाल मंडल पिता स्व सीताराम मंडल ने आवेदन देकर अमित यादव पिता दिनेश यादव व मिथुन यादव पिता अखिलेश यादव पर गाली गलौज कर कट्टा से गोली चला कर घायल करने, दो भैंस व दो भैंस का बच्चा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

