


मांग पुरा नहीं होने पर सरपंच संघ प्रदेश के अह्वान पर पुरे बिहार के सरपंच संघ एक साथ देगें इस्तीफा
भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के मिरहट्टी पंचायत के पंचायत भवन में सरपंच संघ की बैठक आहुति की गई| इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष बिमल किशोर यादव ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सरपंच संघ के प्रेदश के द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर पुरे बिहार में रथ निकाला गया है| जो 6 नम्बर को भागलपुर जिला मुख्यालय में रथ आने पर रथ के भव्य स्वागत के लिए तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया| और कहा कि अगर सरकार के द्वारा हमारी 11 सुत्री मांग पुरा नहीं होने पर सरपंच संघ के प्रदेश के निर्देश पर एक साथ पुरे बिहार के सरपंच, उप सरपंच, पंच एक साथ इस्तीफा देकर सरकार का बहिष्कार करने का निर्णय लेने की बात कही ।

