भागलपुर : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन के बैनर तले जिलाधिकारी गेट के सामने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में जिले के 16 प्रखंडों से पहुंची सैकड़ो महिलाओं ने आक्रोश जुलूस निकाला। इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ कहा”नीतीश कुमार का बेटा तोता है मेरा बेटा रोता है के नारे भी लगाए। 2 हजार में दम नहीं 10 हजार कम नहीं।
डीएम को ज्ञापन भी सोपा इधर सैकड़ो महिलाओं ने सेंडिस कंपाउंड से आक्रोश जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय होते हुए मनाली में समापन किया
महिलाओं ने कहा हम लोग का मानदेय 1500 रुपया है।
सरकार इसको बढ़ाकर 10 हजार मानदेय करें वहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तो वोट का बहिष्कार किया जाएगा
संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में रसोइयों की हालत बद से बदतर हो गई है क्योंकि महंगाई के अनुपात में मानदेय बहुत कम है जिसके कारण रसोईया भुखमरी का शिकार हो गई है सरकार महिला सशक्तिकरण का ढोल पीट रही है महिलाओं का शोषण किया जाता है।इन्हें उचित सम्मान नहीं दे रही है जिसको लेकर संगठन 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे अगर जिलों से नीतीश सरकार हम लोगों की मांग पूरी नहीं करती है। तो 8 नवंबर को सभी रसोइया गर्दनीबाग पटना में रसोइयों की भुखमरी मिटाओ – अधिकार दिलाओ महाधरना का आयोजन किया जाएगा ।