नवगछिया : भार्गव प्रभाकर इंस्टिट्यूट पर पैरामेडिकल में ड्रेसर की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई । जिसमें कुल 25 छात्रों ने भाग लिया । छात्र कहलगांव पीरपैंती पटना समस्तीपुर एवं नवगछिया के आसपास के गांव के बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया । मौके पर संचालक अमित कुमार पांडे नें कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवगछिया से छोटे शहर में पैरामेडिकल के कोर्स के द्वारा बच्चों को आत्मनिर्भर एवं समाज में स्वास्थ्य की सुविधा का सर्वांगीण विकास हेतु पैरामेडिकल की शिक्षा दी जा रही है । इस परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मीना कुमारी नियंत्रक नीरज कुमार यादव एवं आईटी सेल के संयोजक सौरभ कुमार के द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराई गई । छात्रों में पूनम कुमारी तुषार आनंद सोनित शिप्रा दीपक कुमार रश्मि कुमारी खुशबू कुमारी खुशबू पांडे प्रिंस कुमार नितेश राणा संगीता कुमारी रीना कुमारी सोफिया परवीन मनीष कुमार हरि कुमार मोहम्मद लुढ़फुल्ला अंसारी पूनम देवी अमित कुमार नीतीश कुमार अनुप्रिया भारती मोहित कुमार शिवम कुमार सूरज कुमार धीरज प्रियदर्शी अमरजीत कुमार छात्रों ने सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा संपन्न की ।
संस्था के निदेशक अमित कुमार ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया और समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान देकर कर एक स्वस्थ बिहार एक स्वस्थ देश बनाने की बात कही । निदेशक ने संस्थान के स्थापना के प्रणेता डॉक्टर अशोक कुमार ठाकुर प्रोफेसर रामदेव प्रसाद यादव श्री दिवाकर पांडे श्री अखिलेश पांडे श्री घनश्याम प्रसाद श्री राकेश भगत श्री क सिंह श्री प्रवीण भगत डॉ अंजू पुरियार उपाध्यक्ष अनुमंडलीय अस्पताल डॉक्टर अरुण कुमार सिंह अस्पताल प्रबंधक श्री रमन कुमार सिंह आईसीटीसी के काउंसलर श्री अजय सिंह डॉक्टर आरसी राय डॉ बी पी चौधरी डॉ बीएल चौधरी डॉ मुकेश कुमार डॉ अमित कुमार गुप्ता एवं अपने समस्त नवगछिया ग्रामवासी को उनके प्रेरणादाई शब्दों एवं कृत्य के लिए आने को अनेक धन्यवाद दिया । इस संस्था को अपने कलम से विख्यात बनाने वाले संजीव चौरसिया वरुण बाबुल जीएस न्यूज़ नवगछिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया श्रीधर महाराज संतोष गुप्ता अशोक सिंह सभी का कोटि से धन्यवाद किया और समाज से वादा भी किया की आगे भी इसी तरह से बच्चों की ऐसी श्रृंखला नवगछिया के स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान देते रहेंगे ।