नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत बड़ी मकनपुर पंचायत के राजकृत मध्य विद्यालय धरहरा के प्रांगण में नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार के अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें नवगछिया के एसडीओ ने जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दिए।वहीं एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि अभी सरकार की बहुत सारी कल्याणकारी योजना आई है। उन्होंने बताया कि गोपालपुर प्रखंड बहुत जल्द ही राज्य स्तर पर में तीसरे स्थान पर ओडीएफ प्लस होने जा रहा है।
ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराए
वहीं पंचायत के ग्रामीणों ने हाई स्कूल से सटे मवेशी हॉस्पिटल जो पहुंच पथ के कारण नहीं बन पाया है जिसे बनवाने की मांग की। वहीं ग्रामीण युवराज सिंह ने कहा कि इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में छुट्टी और टिफिन के समय छात्राओं का झुंड निकलता है। इस समय मनचले युवक लहरिया मोटरसाइकिल और साइकिल पर छात्राओं के साथ छिंटाकशी करता है। इससे छात्राओं को बहुत परेशानी होती है। वही इस मामला को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय के छुट्टी के समय गोपालपुर थाना को सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं। वही इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखंड कृषि अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया। मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ,गोपालपुर के बीडीओ निशांत कुमार, सीओ राज किशोर शर्मा , पंचायत के मुखिया रंजीता देवी अन्य लोग मौजूद थे।