


बिहपुर: गत वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में हर घर में एक दिया शहीदों के नाम से जलेगा।पंचायत की मुखिया नीनारानी पंचायत के लोगों से अपील किया है कि 12 नवंबर को अपने अपने घरों पर एक दिया शहीदों के नाम जलाकर देश के सच्चे हीरो वीर शहीद सपूतों को नमन करते हुए हृदय से उनके राष्ट्रप्रेम व कुर्बानियों को याद करें।मुखिया बताती है कि हमारा पंचायत किसान बहुल है।लेकिन यहां हर दूसरे से एक व्यक्ति सेना अथवा पुलिस सेवा में है।जबकि इस पंचायत को राज्यस्तर वालीबाल खेल की नर्सरी भी कहा जाता है।क्योंकि मेरे पंचायत में हर घर से न सिर्फ बालक बल्कि बालिका भी वालीबाल खेलती है।हमारा पंचायत काफी जागरूक है।

