


नवगछिया : रंगरा पुलिस ने मसुदनपुर बैसी से गिरफ्तार किया. आरोपित मसुदनपुर बैसी निवासी अंकज कुमार है. रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल ने बताया कि चार फरवरी वर्ष 2022 को भाई को मृत बताकर जमीन बेच दिया गया था. इस संबंध में रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें अंकज कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था. रंगरा ओपी के चंदन कुमार ने आरोपित को घर से गिरफ़तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

