5
(1)

बिहपुर:शुक्रवार को बिहपुर थाना परिसर में में कालीपूजा,दीपावली एवं महापर्व छठपूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में बताया गया कि थानाक्षेत्र के बिहपुर, लत्तीपुर, झंडापुर, औलियाबाद, जयरामपुर व भ्रमरपुर समेत कुल आठ स्थानों पर 12 को प्रतिमा स्थापित कर होने वाली काली पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन 13 से 15 नवंबर तक अलग अलग घाटों में होगी। पूजा कमेटी से उनके प्रतिमाओं के
विसर्जन के तिथि एवं रूट में आने वाली किसी प्रकार की समस्या के बारे अधिकारी जानकारी ली गई। बताया गया कि पूजा कमेटी को सरकारी
दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा । कई बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लिल गीत नृत्य के कार्यक्रम कर लिये जाते है । इस तरह के किसी भी कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और बावजूद इसके कार्यक्रम करने वाले के उपर प्राथमिकि दर्ज की जाएगी ।

डीजे नहीं बजेगा। केवल सांस्कृति कार्यक्रम, नाटक भजन,किर्तन,जागरण की अनुमति होगी । इसके लिए भी प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा । वहीं छठपूजा को लेकर भी सभी घाटों की जानकारी ली गई । जिसके बाद घाटों पर सुरक्षा को
लेकर जरूरी बिंदुओं पर चर्चा हुई।कई घाट खतरनाक बन गए है।वहां पर सुरक्षा के उपाय पर चर्चा हुई।बताया गया कि घाटों पर दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी व बलों के अलावा गोताखोर भी प्रतिनियुक्त रहेगें एवं आश्यकतानुसार बेरिकेटिंग भी भी व्यवस्था की जाएगी ।शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यनारायण पंडित व संचालन थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार ने किया।बैठक में इंस्पेक्टर विनय कुमार,आरओ आमिर हुसैन,महंत नवलकिशोर दास,मु.ईरफान आलम,अलखनिरंजन पासवान,मुखिया सलाहुद्दीन,सरपंच अशोक गोस्वामी,प्रमोद सिंह,गौरव शर्मा,मिथिलेश यादव आदि समेत अन्य लोगों व पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी थी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: