- सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता जन भागीदारी से ही संभव
—-डीएम
-संयुक्त परिवार टूटने से युवाओं में हो रही धैर्य एवं विश्वास की कमी, बढ़ रही है युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति ——नवगछिया एसपी
नवगछिया शनिवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सधुआ चापर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सधुआ एवं जहांगीरपुर बैसी पंचायत में जनसभा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीडीसी भागलपुर, रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीडीसी भागलपुर ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं इन योजनाओं से लाभ लेने की अपील की।
- सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाएं की सफलता जन भागीदारी से ही संभव- सधुआ चापर में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लोगों के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन एवं सफलता जन भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से उत्थान एवं विकास एवं समृद्धि में जीविका योजना का बहुत बड़ा योगदान है ।महिलाओं के विकास में जीविका योजना मिल का पत्थर साबित हो रहा है। बीते एक दशक के दौरान इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का समाज के हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भागीदारी बढ़ी है ।आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिलाओं के विकास के लिए कन्या उत्थान योजना अंतर्गत हर एक वर्ग के छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र मेंआगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। इंटरमीडिएट की छात्राओं को₹25000, स्नातक पास छात्राओं को ₹50000 सरकार द्वारा दी जा रही है ।यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी महिलाएं काफी आगे बढ़ रही है ।साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए सरकार दृढ़संकल्पित है ।बीते कुछ माह के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा काफी ठोस खत्म उठाया जा रहा है ।वर्तमान में नई शिक्षक नियुक्ति में कल 3700 शिक्षक भागलपुर जिले के लिए चयनित हुए हैं ।अगले एक माह के दौरान जिले के हर पंचायत में शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। इससे सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का जो उद्देश्य एवं लक्ष्य है वह जल्द पूरा होगा। आगे उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश विद्यालयों में बच्चों को बैठने के लिए डेक्स ब्रेंच एवं कमरे की समस्या देखी जा रही है ।इन कमियों को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कुल 1900 विद्यालयों में विकास के लिए राशि जारी कर दी गई है ।जल्द ही विद्यालय का कायाकल्प भी हो जाएगा ।
-संयुक्त परिवार टूटने से युवाओं में धैर्य एवं विश्वास की हो रही है कमी, बढ़ रही है अपराध की प्रवृत्ति ।—एसपी नवगछिया
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध एवं कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि लोगों को अपराध से बचना चाहिए ।साथ ही उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशकों के दौरान संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होती जा रही है। संयुक्त परिवार टूटने से खासकर युवाओं में धैर्य और विश्वास की कमी हो रही है। युवाओं द्वारा गलती किए जाने पर अभिभावक द्वारा थोड़ी बहुत डांट फटकार के बाद युवा अपने अपने अंदर धैर्य एवं विश्वास की कमी के कारण आत्महत्या पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा की वर्तमान समय में बड़ी संख्या में युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है और अपनी बड़ी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपराध के रास्ते पर कदम बढ़ा रहे हैं। यह परिवार एवं समाज के लिए काफी खतरनाक है। इससे युवाओं को बचाना चाहिए ।साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों एवं युवाओं को खाली समय में मोबाइल की जगह पुस्तकालय में जाकर अच्छी किताबें का अध्ययन करना चाहिए। इससे शैक्षिक विकास तो होता ही है साथ ही नैतिक विकास भी होता है । उन्होंने लोगों से अपील की की बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जहां तक संभव हो पुस्तकालय में पुस्तक दान करें।
- बाढ और कटाव रंगरा प्रखंड की प्रमुख समस्या, बाढ और कटाव से बचाव के लिए रिंग बांध का हो निर्माण –प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, ने कहा कि पूरा रंगरा प्रखंड गंगा और कोसी की गोद में बसा हुआ है। हर वर्ष प्रखंड के सधुआ चापर,कौशिकीपुर सहोरा, तीन टंगा दियारा (उत्तर ),तीन टंगा दियारा दक्षिण, मुरली, जहांगीरपुर बैसी सहित लगभग आधे दर्जन से भी अधिक पंचायत हर वर्ष बाढ एवं कटाव का दंश झेलने को मजबूर है ।बाढ़ एवं कटाव से बचाव के लिए उन्होंने जहांन्वी चौक से लेकर इस्माइलपुर, गोपालपुर होते हुए कुरसेला पुल तक रिंग बांध निर्माण की मांग की ।वहीं दूसरी ओर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान ने सधुआ चापर पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति एवं चापरहाट उच्च विद्यालय में प्लस टू विद्यालय भवन के निर्माण एवं कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग की ।उन्होंने डीडीसी को शिकायत करते हुए बताया कि इस पंचायत में नल जल योजना भानुमती का पिटारा बन गया है। एक भी वार्डों में सही तरीके से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।इसके अलावा समाजसेवी राजेंद्र पाल, योगेंद्र यादव ने कहा कि सधुआ चापर पंचायत चारों ओर से रेलवे लाइन एवं एन एच 31 से घिरा हुआ है ।जिसके चलते लगभग 500 एकड़ में जलश्राव के चलते बाढ़ के पानी भर जाता है ।इसके फल स्वरुप किसानों के खेतों में कई महीनो तक पानी जमा रहता है। जिससे कि रवि एवं खरीफ की फसल सही तरीके से नहीं हो पाती है। यहां के किसान भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। वहीं तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के मुखिया गणेश मंडल ने तीन टंगा दियारा उत्तर एवं तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत में गंगा नदी में हो रहे भीषण कटाव से जिला पदाधिकारी से गांव को बचाने एवं कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की । जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कई आम लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी को अपना आवेदन सौंपा। धन्यवाद ज्ञापन रंगरा बीडीओ ने किया।