बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर बाजार स्थित झंडापुर श्री श्री 108मां दक्षिणेश्वर काली महारानी मंदिर के प्रति क्षेत्रो के लोगों में आस्था व श्रद्धा अपार है ।करीब तीन सौ वर्ष पुराने इतिहास वाले इस मंदिर को लोग कुंवर काली व बुढ़िया काली मंदिर के नाम से भी इलाके में जानते हैं । बताया गया कि उक्त बंगाली परिवार का स्थान पश्चिम बंगाल के वर्धमान एवं कालीघाट कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के निदेशक मंडल में भी था । वर्ष 1902:03 के खतियान के मुताबिक उक्त बंगाली परिवार के एक सदस्य का नाम राजइंदर पिता प्राणमोहन ग्राम रहुआ जिला वर्धमान है ।
जमींदारी शासन के दौरान 1856 ई.कुंवर परिवार झंडापुर को पूजा-पाठ का कार्यभार देकर उक्त बंगाली परिवार अपने घर लोट गए । तब से आज तक वह परंपरा कायम एवं अक्षुण्ण है । ग्रामीण सत्यम उर्फ गुड्डू कुंवर ने बताया कि इस बार यहां 12 की रात पूजा व 14 को अपराह्न चार बजे प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा शुरू हो जाएगा। इस दौरान रोजाना शाम में महाआरती पूरी भव्यता के साथ होता है। मंदिर के प्रधान पंडित चंद्रकिशोर झा, प्रधान पुजारी भरत लाल एवं आचार्य सत्यम उर्फ गुड्डू कुंवर हैं। वहीं पूजा कमेटी के लाईसेसधारी धर्मेंद्र कुमार,सचिव राम मनोहर कुमार व सदस्यों में अभिषेक उर्फ छोटू,मनोज,मनोहर,सौरभ,मनीष,बूचो सिंह व मुकेश आदि समेत अन्य ग्रामीण व्यवस्था कार्य में जोर शोर से जुटे हुए हैं ।