नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर कोदराभित्ता में शनिवार को बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम का उद्घघाटन बीडीओ खुशबू कुमारी सिडीपीओ यासमीन सगुप्ता,मुखिया अरविंद मंडल,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन समाससेवी अरूण मंडल के द्वारा किया गया।इस दौरान मुखिया अरविंद मंडल ने अपने संबोधन में गंगा के कटाव से बैकठपुर दुधैला का जनजीवन छः वर्षों से प्रभावित हो रहा है। कटाव निरोधी कार्य शुरू करने में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक तंत्र बिल्कुल शिथिल है। कटाव को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार दौरा भी किया लेकिन परिणाम सिफर रहा है। जिससे लगातार कटाव से उपजाऊ जमीन गंगा नदी में समा रही है, लोगों का घर भी गंगा में हर साल समा जा रहा है। समाजसेवी अरूण मंडल ने प्राथमिक विद्यालय कस्माबाद,कोदराभित्ता,गोपालपुर,मध्य विद्यालय बैकठपुर समेत चारों विद्यालय को भवनहीन बताते हुए भवन निर्माण की मांग की है।
साथ ही शाहजादपुर से लेकर शाहाबाद तक सड़क जर्जर का मुद्दा उठाया और कहा की बैकठपुर पंचायत के कई ऐसे भी गॉव हैं जहां अभी तक बिजली सेवा नहीं पहुंच पाया है। नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी ने जनसंवाद के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के जनहितकारी योजना के बारे में बताते हुए कहा आम लोग द्वारा जो भी समस्या बताई गई है उस समस्या को विभाग के स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जनसंवाद में आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णानंद,प्रखंड संख्यकि पदाधिकारी प्रमोद कुमार,सीडीपीओ सगुप्ता यासमीन,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार शहजादपुर मुखिया कैलाश भारती समेत अन्य ने अपने संबोधन में जनहितकारी उद्यमी योजना के बारे में बताते हुए लोगो को लाभ लेने की अपील की जहॉ जरूरत पड़े वहॉ सहयोग करने का आश्वासन दिया।मौके पर सरपंच नीरज कुमार,सरपंच घोघण मंडल,श्याम कुमार सुमन,सियाराम मंडल समेत अन्य महिला एवं पुरुष ग्रामीण समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे।