


बिहपुर: प्रखंड के हरियो निवासी लड्डु पासवान का 16 वर्षीय बालक ललन कुमार गत पांच दिन से लापता है।इसको लेकर बालक के पिता ने रविवार को बिहपुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया है।पिता ने बताया कि एक नवंबर को घर का सामान लाने बिहपुर एनएच31 चौक गया था।तब से वह घर नहीं लौटा है।मेरा या मेरे पुत्र का किसी से कोई झगड़ा व विवाद भी नहीं है।इधर बालक के लापता होने के बाद परिजन उसकी खोज में जहां तहां भटक रहे हैं।मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

