


नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर के 26 एकड़ कृर्षि योग्य जमीन की बंदोबस्ती बुधवार को महाविद्यालय के प्रशाल भवन में पुर्वाहन 11 बजे सुनिश्चित की गई है।उक्त जानकारी प्राचार्य प्रो.सतेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया की नारायणपुर प्रखंड के इच्छुक किसान उपरोक्त समय पर पहुंचकर 25 हजार रूपए की राशि जमा कर बंदोबस्ती में भाग ले सकते है।बंदोबस्ती के दौरान किसानों द्वारा अधिकतम बोली लगाने वाले किसान को उसी दिन राशि जमा करने पर उनके नाम से पट्टा बनाया जाएगा जो की एक वर्ष के लिए निर्धारित होगी।उसी समय एक मुश्त रूपए नगद नहीं जमा करने पर रद्द कर दिया जाएगा।

