नवगछिया : भारत में स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को की गई थी। तब से हर वर्ष 7 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। विश्व स्तर पर स्काउटिंग की स्थापना का श्रेय लार्ड बेडेन पावेल को जाता है। भारत में स्काउट गाइड की स्थापना का श्रेय पंडित मदन मोहन मालवीय, डा हृदयनाथ कुंजरु, एनी बेसेंट श्रीराम बाजपेई आदि महापुरुषों को जाता है। उपरोक्त बातें बाल भारती विद्यालय नवगछिया के स्काउट मास्टर विकास पांडे ने भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस के मौके पर अयोजित एक कार्यक्रम में कही।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह एवं विद्यालय के स्काउट मास्टर विकास पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । साथ हीं इस मौके पर केक काटकर एक दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं डी पी सिंह ने बच्चों को स्काउट एवं गाइड के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया। स्काउट मास्टर विकास पांडे ने छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए स्काउट एंड गाइड के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के 120 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।