बिहपुर: भागलपुर में आयोजित रंग महोत्सव में बिहपुर प्रखंड के नटराज डांस एकेडमी औलियाबाद के बच्चों ने सांस्कृतिक भागीदारी कर लोकगीत कजरी समेत अन्य गीतों पर भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति किया।बच्चों के इस शानदार प्रस्तुती पर दर्शकों ने जम कर तालियाँ बजाई।वहीं नटराज डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य को चयनसमिति द्वार बुधवार को दूसरा स्थान मिला है।बच्चों के इस उपलब्धि पर बेगूसराय निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी रविरंजन समेत आरव कुमार,आकाश कुमार,तीस्ता सुमन,तीस्ता सुमन आदि के द्वारा बच्चों को बधाई दी गई ।कविता-कानन साहित्य कला मंच और बेगूसराय हमराही सांस्कृतिक संस्था द्वारा चांदनी कुमारी को अच्छे प्रदर्शन के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पूरी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।नृत्य प्रशिक्षक किशन कुमार ने बताया की गांव के बच्चों खास कर बेटियों को बड़े सांस्कृतिक मंच तक ले जाना बेहक मुश्किल कार्य है।बावजूद इसके कुछ अविभावकों के सहयोग से यह संभव हो पाया।चांदनी कुमारी के नृत्य की काफी सराहना मिली।वहीं नृत्य टीम में सत्यम कुमार,सोल्जर कुमार,नीतीश कुमार,चांदनी कुमारी,संजना कुमारी,सुमरन कुमारी ने समूह नृत्य में भाग लिया ।
रंग महोत्सव में नटराज डांस एकेडमी का दूसरा स्थान ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 9, 2023Tags: Rang Mahotsav me