


बिहपुर:गुरूवार को प्रखंड के बभनगामा पंचायत सरकार के पास जाेगनिया धार में एक युवक डूब गया।युवक की डूबने की खबर पर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन समेत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचे।बभनगामा के सरपंच सुल्तान किंग ने बताया कि जहां गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शाम में शव को पानी ने खोज निकाला।आपदा मित्र मुख्तार खान मृतक की पहचान बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर 15 दुमुही चौक निवासी दशरथ मलिक के 21 वर्षीय पुत्र श्यामसुंदर मलिक के रूप में हुई।वहीं मृतक के घर कोहराम मचा हुआ था।

