


बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत स्थित मां वाम काली महारानी के मंदिर में होने वाले महाआरती में रविवार की शाम पांच बजे नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज शामिल होगें।बता दें कि इस बार कालीपूजा,दीपावली एवं लक्ष्मीपूजा भी12 को ही है।बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास ने बताया कि महाआरती के एसपी श्री सरोज का पूजा महासमिति के द्वारा अध्यक्ष सह मुखिया अरूणा देवी व महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा व सभी सदस्यों के नेतृत्व में सम्मान भी किया जाएगा।मंदिर के प्रधानपुजारी जयंत कुमार शर्मा ने बताया कि सिद्धपीठ व शक्तिस्थल के नाम से विख्यात इस मंदिर में कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावास्या तिथि की निशा रात्रि को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक विधि से होती है।वहीं माता कि प्रतिमा का विसर्जन13 नवंबर दिन के12 बजे स्थानीय थानाघाट में किया जाएगा।

