


नवगछिया थाना के कचहरी गेट के एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक मोटरसाइकिल चालक नवगछिया थाना के तेतरी निवासी अशोक कुवंर के पुत्र नवनीत कुमार उर्फ बुधना (24) है. घटना रात्रि की नो बजे की है. इस संबंध में मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि नवनीत कुमार मोटरसाइकिल से नवगछिया बाजार जा रहा था. इसी दौरान कचहरी के गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे की मौके पर नवनीत की मौत हो गई. नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं.

