नवगछिया के ज्ञान वाटिका में हुआ रंगोली व दीया बनाओ प्रतियोगिता
नवगछिया : सूबे के प्रतिष्ठित आवासीय सह दिवसीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकन्दपुर ,गोपालपुर, (नवगछिया) में नयी शिक्षा पद्धति,2020 के तहत छात्र-छात्राओं में सृजनात्मकता एवं कौशल विकास हेतु चिकनी मिट्टी की सहायता से अनेक डिजाइन के सुंदर दीयों का निर्माण विभिन्न कक्षाओं के शिल्प कला में रुचि लेनें वाले बच्चों ने प्रस्तुत किया ।
उपर्युक्त कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया जिसमें कक्षा सप्तम् की स्नेहा प्रकाश और चाहत कुमारी ने बेहतरीन रंगोली बनायी। कक्षा सप्तम् के ही दीपांशु ने गणेश भगवान की सुंदर प्रतिमा बनाये।
कक्षा पंचम के करण ने पंचमुखी दीया बनाया तो कक्षा अष्टम की शालिनी ने धूप दीया बनाया। इसी प्रकार छोटे-छोटे बच्चों की उत्सुकता देखने लायक थी। प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चे विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत किये जाएंगे।