बिहपुर: शुक्रवार से लोकआस्था के महापर्व छठव्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएगा।महापर्व काे लेकर बिहपुर प्रखंड बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है।बता दें कि चार दिवसीय महापर्व का प्रथम अनुष्ठान कद्दूभात पूजन से ही शुरू होता है।महापर्व का प्रथम अनुष्ठान यानि कद्दूभात आज है।प्रखंड के विभिन्न बाजारों में नारियल व अन्य फलों समेत अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की गहमागहमी से रौनक देखी जा रही है।
गुरूवार को लोगों ने विशेषकर कद्दू की खरीदारी किया।वहीं पर्व को लेकर आम दिनों की अपेक्षा गुरूवार को कद्दू के दामों में वृद्धि कर दिया गया था।इधर पूरे प्रखंड में लोग छठघाटों को तैयार करने के साथ साथ उसकी साफ-सफाई करने में जुटे हुए हैं।मालूम हो कि इस महापर्व में नियम निष्ठा,विधि विधान के साथ साथ स्वच्छता व साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है।वहीं शहरों के कालोनियों व ग्रामीण क्षेत्र के टोले व मुहल्लों में लोग सामूहिक रूप से हरसाल की तरह इसबार भी अस्थाई छठघाट बनाने,रास्तों की सफाई व उसे सजाने में जुट गए हैं।