


नवगछिया के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार ने नवगछिया अंचलाधिकारी से बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण करने के मामले में एक लिखित आवेदन दिया है।
अपने लिखित आवेदन में अंचलाधिकारी से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने कहा है कि संजीत कुमार सिंह पिता जनक किशोर प्रसाद सिंह के द्वारा बिहार सरकार की खाते की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। जिसका खाता – 934 खसरा- 254 स्कवा – 9 डिसमिल है। जिसके चलते आमजनों को परेशानी हो रही है क्योंकि वहाँ पर बरसात के पानी एंव अन्य जल स्त्रोत निकास एक मात्र साधन है। प्रखंड अध्यक्ष ने लिखित आवेदन देकर उक्त जमीन की सरकारी अमीन से नापी करवा कर अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की है।

