नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र की करारी तिनटगा गांव में पिछले सप्ताह जमीनी विवाद दो पक्षों हुए मारपीट के मामले में गंभीर रुप से घायल योगेंद्र यादव उर्फ योगी की मौत इलाज के दौरान भागलपुर माया गंज अस्पताल में हो गया। घटना की सूचना पर परिवार में मातम का माहौल छा गया। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मदेव यादव व योगेंद्र यादव के बीच पिछले शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर के मारपीट हुआ था। इस मामले में गौतम यादव ने योगेंद्र यादव सहित दस लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
वही राजिंदर यादव ने अमरजीत यादव गौतम याद आए एवं ब्रह्मदेव यादव पर कुल्हाड़ी लाठी डंडे से हमला कर योगेंद्र यादव को गंभीर रुप से घायल करने के मामले में मामला दज कराया था। गोपालपुर पुलिस द्वारा अमरजीत यादव गौतम यादव ब्रह्मदेव यादव को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन गुरुवार देर शाम योगी यादव उर्फ योगेंद्र यादव की मौत मायागंज अस्पताल में हो गया। परिजनों ने बताया कि सर पर कुल्हाड़ी से वार करने के कारण अधिक खून निकल गया था जिसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिला है की योगेंद्र यादव उर्फ योगी यादव की मौत इलाज के दौरान हो गया है। इस मामले में तीन गिरफ्तारी एवं दूसरे पक्ष से दूर गिरफ्तारी हो चुका है।