गोपालपुर – अभिया पचगछिया पंचायत में दस वर्ष पूर्व मनरेगा की योजना से लगाये गये पेड काटने का मामला गुरुवार को गोपालपुर थाना पहुँचा. इस बारे में पचगछिया निवासी मो नौशा पिता मो अबुल अली ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने खेत के बगल में मनरेगा से लगाये गये आम के पेड को जबर्दस्ती मुखिया द्वारा भेजे गये मजदूर लोधो मंडल व नरेश मंडल द्वारा काटने का आरोप लगाया है.
मुखिया मंगल मंडल ने इस बारे में बताया कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा बराबर हरे भरे पेड को काट कर घर ले जाया जाता है. मेंने कई बार अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मनरेगा से लगाये गये पेड़ों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु सरकारी डाक करवाने की गुहार लगाई थी.
मुखिया ने बताया कि फलदार आम के वृक्ष की संख्या 300है. दो वर्षों में अनुमानित पन्द्रह हजार रुपए का फल प्राप्त होता है. जिसे ग्रामीणों द्वारा क्षति पहुँचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले वृक्ष की टहनी को काटा जाता है.
बाद में पूरे वृक्ष को जड सहित उखाड़ लिया जाता है. कुछ लोगों को कई बार ऐसा करते पकड़ा भी गया था. जिसे डाँट डपट कर छोड दिया गया था.
पीआरएस मनिश्याम प्रियदर्शी ने बताया कि दस वर्ष पूर्व अभिया पचगछिया बाजार में तीन सौ पचास पेड लगाये गये थे सरकारी जमीन पर. ग्रामीणों द्वारा पेड की कटाई की शिकायत मिलने पर मुखिया जी के साथ निरीक्षण करने पर एक पेड की टहनी पूरा काटा हुआ पाया गया.
चूँकि पंचायत में सरकारी संपत्ति का कस्टोडियन मुखिया जी होते हैं. अतएव मेंने मौखिक रूप से उन्हें उक्त पेड को कटवा कर पंचायत भवन में सुरक्षित रखने को कहा ताकि ठंढ के समय अलाव की व्यवस्था पंचायत में हो सके.