भागलपुर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हिंदुओं का महापर्व है इसमें काफी नेम निष्ठा से चार दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है इसको लेकर सभी समुदाय के लोग आस्था में डूबे हुए हैं और शांति सौहार्द को चरितार्थक करते दिख रहे है। वही भागलपुर जिले के नाथनगर के प्राचीन चंपानदी घाट पर छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है वही छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर दो समुदाय के लोगों ने भाईचारे व एकता का मिसाल कायम करते हुए छठ घाट की साफ सफाई की। वही नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग वर्षों से भाईचारे का मिसाल कायम करते हुए हम हिंदू मुस्लिम भाई राम रहीम की तरह सभी पर्व एकता व सौहार्द्र के साथ मनाते आ रहे हैं।इस मौके पर भवेश यादव, नेजाहत अंसारी,मनीष यादव,मो अब्दुल करीम,देवाशीष बनर्जी,संजय यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
मुस्लिम भाइयों ने आस्था का महापर्व छठ पूजा में दिया भाईचारे का संदेश,छठ घाटों की सफाई कर एकता का दिया संदेश ||GS NEWS
बिहार भागलपुर November 17, 2023Tags: Muslim bhaion ne