युवक की निर्मम हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंका
हत्या को आत्महत्या साबित करने की अपराधियों ने किया प्रयास
एसआरपी ने कहा कि जल्द घटना का करेंगे उद्भेदन और होगी हत्यारे की गिरप्तारी
नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूरब जख बाबा स्थान के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया। घटना बीते शुक्रवर की अहले सुबह की बताई जा रही है। अपराधियों ने हत्या कर घटना को आत्महत्या का शक्ल देनें के लिए युवक के शव को रेल पटरी पर फेंक दिया गया था। युवक के पेट ,सर और छाती पर धारदकर हथियर से वार करने के निशान थे। घटनास्थल पर एक जूता जख बाबा स्थान के पास और दूसरा जूता खून से लथपथ पास में पड़ा था । मृत युवक की पहचान नवादा निवासी कमलेश्वरी राम के 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार राम रूप में की गयी है। सुबह जब लोगों ने रेल पटरी पर शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी। सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषन,, जीआरपी थनाध्यक्ष बिनोद सिंह घटनास्थल पर पहुचे औऱ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्प्ताल भेजा। मृतक युवक ने बीएड कर शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास किया था और अनुमण्डल कार्यालय परिसर के फील्ड पर सिपाही बहाली के लिए दौड़ लगा रहा था।
चार बजे फोन पर बताया कि ग्राउंड पर हूँ
मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा दौड़ लगाने के लिए कचहरी गया था । चार बजे फोन किये तो बोला ग्राउंड पर हूँ लेकिन उसके आने के बजाय उसकी मौत की खबर आई। पिता ने कहा मेरे बेटे को किसी से कोई दुश्मनी नही थी।
पूर्णिया के रूपौली थाना के अंझरी मे किया था अंतरधर्म प्रेम विवाह
मृतक युवक मूल रूप से पूर्णिया के अंझरी का रहने वाला था। वहां उसने 10 वर्ष पूर्व एक मुश्लीम लड़की से प्रेम विवाह किया था। जबकि युवक हिंदू धर्म का था। प्रेम विवाह करने के बाद अंझरी छोड़कर वह नवगछिया के नवादा में रहने लगा था। युवक को तीन संतान सोनक्षी 10, शशि कुमार,8 और देवाशी कुमारी है। घटना के बाद पत्नी और बच्चे शव पर दहाड़ मार मार कर रो रहे थे।
हत्या के पूर्व अपहरण कर बंधक बनाकर रखने की चर्चा
नवगछिया में इस बात की चर्चा है की मृत युवक का ट्यूशन पढ़ाने के दौरान किसी से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर उसे कुछ लोग पकड़कर अपने साथ ले गए थे। नवगछिया स्टेशन से सटे राजेन्द्र कॉलोनी में उनको बंधक बनाकर रखने की चर्चा भी है। उसके बाद उसकी हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंकने की बात लोग दबी जुबान से कर रहे है।
मोबाइल खोलेगा हत्या का राज :
मृतक सुबह नहा धोकर तैयार होकर कोचिंग और ट्यूशन में पढ़ाने चला जाता था।परिजनों ने पढ़ाने लिखाने के दौरान किसी से विवाद होने पर हत्या की आशंका जताई।घटना के बाद मृतक का मोबाइल भी अपराधी साथ ले गये हैं।परिजनों ने मोबाइल का नंबर आरपीएफ को दिया।आरपीएफ ने बताया की मोबाइल पर आए नंबरो से ही हत्यारो की पहचान होगी।
रेल एसपी ने परिजनों से ली जानकारी :
घटना की सूचना पर कटिहार रेल एसपी संजय भारती नवगछिया पहुचे और मृतक के परिजनों से जानकारी लिया।उन्हौने कहा कि युवक की हत्या कर उसे रेल दुर्घटना साबित करने का प्रयास किया गया है लेकिन शव देखने से स्पस्ट है कि युवक की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनोहनें कहा कि मोबाइल से बहुत कुछ जानकारी मिलेगी जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।