


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंगर्गत मौजमाबाद निवासी ऋषव चौधरी के विरुद्ध भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर आरोपित के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष ने देते हुए बताया की ऋषव हाथ में हथियार लेकर वीडीओ क्लिप बनाकर व्हायट्सप ग्रुप पर वायरल किया था जिसके विरुद्ध जॉचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

