नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर बोरनाहा पोखर,बलाहा गंगा घाट, जहाज घाट,नवटोलिया गनौल, रायपुर,सीढी घाट नगरपारा , आशाटोल समेत अन्य जगहों पर युवाओं की टोली छठ घाट बनाने में लगे है. नवटोलिया यादव टोला बरजंगीवली स्थान के पास बांध से नीचे उतकर घाट जाने के लिए रास्ता बनाने व साफ-सफाई में आलोक कुमार, सुभारत शिवम, रोहित, दिलखुश, नीतिश, सन्नी ,सुरज, राहुल, सुधांशु सहित अन्य युवा सहयोग कर रहे थे.वार्ड सचिव गौरव यादव ने बताया कि इसी रास्ते से नवटोलिया, चहौद्दी,शाहपुर, गंगापुर ( रेलवे-स्टेशन के पास ), मौजमाबाद के लोग छठ घाट तक जायेंगें. दर्जनों दंड प्रणाम देने वाले व्रतियों को असुविधा नहीं हों , हमलोग प्रयास कर रहे हैं. नयावास गनौल, मौजमाबाद में कुछ जगह, व अन्य जगहों पर लोग कृत्रिम छठ घाट तैयार करते दिखे.
सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया कि बलाहा गंगाघाट पर गहरे पानी की वजह से दो जगहों पर बेरीटेकिंग लगाया गया है. बलाहा गंगाघाट रेलवे समपार फाटक पर आपदा मित्र को तैनात किया गया.आशाटोल गांव में छठ पर्व को लेकर मेला का आयोजन होगा. अमरी विशनपुर के गौतम कुमार मंडल ने बताया कि फुलवरिया- अठगामा में सूर्य देव का प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाता है.इधर मधुरापुर बाजार में ,नारियल, टाभ , सुथनी,पत्ती लगी अदरक व हल्दी की गांठ,टोकरी ,ईख सहित अन्य पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ लगी रही.