नवगछिया : आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों ने उत्साह से रविवार संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य व सोमवार को उदीयमान सूरज को अर्घ्य अर्पित किया । रविवार की संध्या व सोमवार अहले सुबह को गोसाईं गाँव गंगा नदी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई गंगा नदी किनारे पहुंची। रविवार दोपहर से ही गोसाईं गांव के जमींदारी बांध के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।
खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा रविवार को पहला अर्घ्य व सोमवार को उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोला गया व इसके साथ छठ पर्व का समापन हो गया । इस बर्ष भी गोसाईं गाँव गंगा घाट पर तक़रीबन 3 हजार लोग जमा हुए , गंगा पानी में आराधना करनें में पुरुषों की संख्या से अधिक महिला व्रती की संख्या थी । गोसाईं गाँव के पूरे गाँव में जहां चकाचौध रौशनी के साथ – साथ घाट की सजावट की गयी थी तो वहीं मधुर संगीत व कई बैंड बाजों से माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया गया था ।