


नवगछिया जो मंजूषा पेंटिंग की मुख्य नायिका बिहुला की जन्मभूमि है इसलिए हर पर्व त्योहार के मौके पर मंजूषा के रंग भरने लगे है इसी कड़ी में नवगछिया के गोपाल गौशाला सहित मनसा सदन मे छठ घाट को मंजूषा पेंटिंग सहित मिथिला पेंटिंग से सजाया गया । पार्षद चम्पा कुमारी ने बताया कि मंजूषा पेंटिंग हम नवगछिया वासियों के लिए गर्व की बात है छठ घाट पर रंगोली सहित सजावट में मंजूषा के रंग भरे गये जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया ।


