भागलपुर : ठंड ने दी दस्तक तो भागलपुर में अनोखे विदेशी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शहर के बायपास में जहां अमेरिका और अलास्का का ब्लू थ्रोट पक्षी दिखा तो वहीं जगतपुर झील भी विदेशी मेहमानों से गुलजार हो गया है। जगतपुर झील में युरेपियन देश रूस, मंगोलिया, अलास्का, रोमानिया से कई प्रवासी पक्षियां मसलन यूरेशियन कूट, ब्रोंश्राइक, सेंट पाइपर, पर्पल हेरॉन, येलो फूटेड ग्रीन पिजन समेत कई प्रजातियां ठंड की तलाश में दो से तीन हजार किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर पहुँचे हैं।
जगतपुर झील में इन प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है जिससे यह पक्षियां यहाँ पहुंचते हैं और चार महीने तक झील के शीतल जल में क्रीड़ा करते हैं तो कभी पंख पसार के झील के ऊपर विचरण करने लगते हैं। भागलपुर के पक्षी संरक्षक व पक्षी विशेषज्ञ विदेशी मेहमानों की अठखेलिया देखने व प्रजातियों की गणना करने पहुंचते हैं कैमरे में पक्षियों को कैद करते हैं। आसपास लोग भी पक्षियों को देखने झील पहुँचते हैं। वहीं हम ब्लू थ्रोट पक्षी की बात करें तो यह बायपास के समीप दिखा है यह दुर्लभ पक्षी अमेरिका और अलास्का में पाया जाता है ठंड में वो भागलपुर पहुँचते हैं यहां विचरण करते हैं।