


नवगछिया : पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.राहगीरों एवं खरीक पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया.चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.घायलों की पहचान बिहपुर के नन्हकार निवासी मौसम कुमार (25), मधेपुरा के सोनवर्षा निवासी राजेश शर्मा की 25 वर्षीया पत्नी करिश्मा देवी,कुरसेला के मेहरा टोला कौशिकीपुर निवासी अमित कुमार (28) एवं राजा यादव के रूप में हुई ।

