


नवगछिया के फुलवड़िया अठगामा में छठ पूजा के अवसर पर स्थापित प्रतिमा का विर्सजन बुधवार को किया गया. अमरी विशनपुर के गौतम कुमार ने बताया कि मेला में नाटक व दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बनारस, मुंगेर, शाहकुंड सहित अन्य स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया.

