


नवगछिया के जीआरपी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांधीधाम एक्सप्रेस से गांजा के साथ एक तस्कर को नवगछिया स्टेशन पर से गिरफ्तार किया। जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी ट्रेन से गांजा तस्कर गांजा लेकर जा रहा है। इसी पर हम लोगों ने गांधीधाम एक्सप्रेस में विशेष जांच किया गया जिसमें एक साधु के वेश में बैठा हुआ पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अभिजीत अधिकारी को हिरासत में लिया जिसमें पूछताछ में लगभग 4 किलो गज बरामद होने की बात कही। जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई हैं ।

