


नवगछिया अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में सुकटिया बाजार के खाद विक्रेता सुमन कुमार पंडित पर रासायनिक खाद गवन करने का मामला दर्ज कराया है.मिली जानकारी के अनुसार खाद विक्रेता पर बडे पैमाने पर रासायनिक खाद कालाबाजारी में बेचे जाने की शिकायत पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकान में छापेमारी पर उपलब्ध कराये गये खाद की मात्रा मौजूद नहीं पाई गयी.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

