


नवगछिया : ढोलबज्जा थाना के अवर निरीक्षक (एसआई.) विनोद कुमार ने शुक्रवार को खरीक थाने में थानाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया. खरीक के पूर्व थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान लाइन हाजिर होने के बाद नवगछिया पुलिस लाइन में योगदान दिया. खरीक के नये थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों, शराब माफिया पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है. किसी भी कीमत पर अपराधियों से समझौता नहीं किया जायेगा.

