

बिहपुर के झंडापुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 पर गुरुवार देर शाम एक धर्मकांटा के समीप सड़क पर चहलकदमी कर रहे एक अधेड़ को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। घटना में अधेड़ व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो वार्ड संख्या 13 निवासी पप्पू यादव पिता नरेश यादव 55 वर्ष है.मृतक दो भाई में बड़ा था. छोटा भाई कैप्टन यादव परदेस में मजदूरी करता है। घर मे पिता ही रहते हैं। मृतक की मां का देहांत डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया है.पप्पू एनएच 31 स्थित सत्यम ढाबा में साफ सफाई का काम करता था.ट्रक के टायर में फंसे मेटल निकालने का काम भी उसी होटल पर रहकर करता था.जानकारी पाकर मृतक का छोटा भाई घर के लिए निकल गए थे.शुक्रवार सुबह झंडापुर पुलिस ने हरियो गांव पहुँचकर आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया
