


बिहपुर:शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के कोरचक्का पूर्वी भाग में अचानक से हुए अगलगी की घटना में एक ही परिवार के दो भाईयों का घर स्वाहा हो गया।मिली जानकारी के अनुसार इस अगलगी में मजदूर अदालत यादव व मदन यादव के घर में रखा 40 हजार नकद समेत पक्का मकान में रखा अनाज,जेवर,वर्तन,कपड़े व फर्नीचर,जरूरी कागजात समेत करीब पांच लाख रूपया की संपत्ति भी राख हो गया।

आग लगने के साथ ही तुरंत ही विकराल रूप ले लिया।जिस कारण से कोई भी घर से कुछ समान तक नहीं निकाल पाए।ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारी व फायर ब्रिगेड को जानकारी देते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।शनिवार की सुबह बिहपुर आरओ आमिर हुसैन भी मौके पर पहुंचे।यह जानकारी राजद नेता गोपाल यादव ध्रर्मेंद्र सिंह ने दिया।

