


शराब के नशा में में पांच आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित मधेपुर जिला के चौसा थाना अरजपुर निवासी कोको मंडल, अरजपुर भिट्ठा निवासी हरिलाल मंडल है. इन दोनो को कदवा से पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना सुपौली दियारा निवासी अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, नितीश कुमार है. इन सभी आरोपित को ढोलबज्जा थाना के अनि संजय कुमार ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

