भागलपुर में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. सिल्क सिटी में लोगों के सांस पर संकट बरकरार है. हवा की गुणवत्ता खराब होने से इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. सिल्क सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 300 सौ के पार कर गया है जो की खतरनाक श्रेणी में माना जाता है. पिछले तीन दिनों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. लिहाजा लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भागलपुर के सैनडिस् कंपाउंड में स्वास्थ्य लाभ के लिए मैदान में लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद से काफी कम संख्या में लोग घर से बाहर निकाल रहे हैं. सैनडिस् कंपाउंड मैदान में बहुत ही काम संख्या में मॉर्निंग वॉकर पहुंच रहे हैं. भागलपुर के चिकित्सक भी अब बुजुर्गों और बच्चों को धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं. स्मार्ट सिटी भागलपुर के लोग भी यह का रहे हैं कि वायु प्रदूषण से बचाव को लेकर सामाजिक स्तर पर पहल यह जाने की जरूरत है, वाइफ प्रदूषण से होने वाली परेशानियां को लेकर लोगों से बात की