बिहपुर:रविवार को संविधान दिवस के मौके पर देशभर में जातीय जनगणना की मांग, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी व नई शिक्षा नीति के विरोध में केंद्र सरकार के नीतियों की जमकर आलोचना किया गया।इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद व प्रधान महासचिव आज़ाद अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को ही मिटाने में जुटी हुई है।जनता के आम जरूरतों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंडों व सोशे को जनता के बीच छोड़ देती है
।जबकि राज्य में मौजूदा सरकार नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में केवल और केवल जनता से जुड़े हित के कार्य को करने में प्राथमिकता दे रही है।बताया गया कि युवा राजद द्वारा पुलिस जिले सभी प्रखंडों में संविधान दिवस पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम किया गया।बिहपुर प्रखंड में नवीन कुमार के आगुवाई में मौके पर नवगछिया पुलिस जिला झुग्गी झोपड़ी सेल के जिलाध्यक्ष कलीम खान,प्रधान महासचिव विरेंद्र चोपड़ा,अभिनव कुमार,नीतीश कुमार,अहमद मतवाला,कपिल,राजा आदि की उपस्थिति थी।