


बिहपुर:सोमवार को अखिल भारतीय यादव महासभा शाखा बिहपुर की बैठक कहारपुर नयावासी बिहपुर के रेलवे पूर्वी केबिन के समक्ष हुई।बैठक का संयोजन रविशंकर यादव व अध्यक्षता रामशरण यादव ने किया।शाखा सचिव दिनकर प्रवीण ने बताया कि बैठक शुरू होने के पूर्व हरियो व निवासी सह गायात्री परिवार के पंडित नरेश प्रसाद यादव के बडे पुत्र पप्पू यादव की सडक दुर्घटना में हुई मौत पर श्रद्धांजली सभा हुई।जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।बैठक में छह प्रस्ताव पर चर्चा हुई।सबसे पहले प्रखंड के कहारपुर व गोविंदपुर के कोसी कटाव विस्थापितों के पुर्नवास की मांग की गई।जिसमें विस्थापितों के लिए वासगीत जमीन दिया जाए।वहीं संगठन/महासभा को मजबूत बनाने को लेकर गांव गांव व घर घर जन संपर्क चलाने पर बल दिया गया।महासभा की अगली बैठक 31दिसंबर को हरियो में नरेश प्रसाद यादव के संयोजन में होगी।इस बैठक में जितेंद्र यादव, पुष्कर प्रवीण , अजीत यादव , विलय, जयप्रकाश, मदनमोहन भारती,वासुदेव यादव, ललन यादव, मथुन व मंजीत आदि ने भी अपने अपने विचार को भी व्यक्त किया।

