


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंन्टु के तत्वावधान में प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार झा,कनीय अभियंता विकास कुमार के साथ अन्य बिजली कर्मी एवं मानव बल की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाकर शुभारंभ किया गया।मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ ने उपभोक्ता को बताया की स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार बिजली उपयोग कर पाएंगें। और नहीं रिचार्ज रहने पर अपने आप बिजली कनेक्सन कट जाएगी।इसलिए अब उपभोक्ता के साथ अपने अपने परिवार के सदस्य को सजग होना पड़ेगा और बिजली की खपत सोच समझ कर अब करेंगें।

